सहारा के सैकड़ों जमाकर्ताओं और निवेशकों ने शेखपुरा डीएम कार्यालय पर बोला धावा

0
483
सहारा
Spread the love

भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, सहारा अधिकारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप

चरण सिंह राजपूत
नई दिल्ली/पटना/शेखपुरा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शेखपुरा में 300 से अधिक की संख्या में सहारा जमाकर्ताओं और निवेशकों ने डीएम इनायत खान के कार्यालय पर धावा बोला है। प्रदर्शनकारी स्थानीय प्रशासन और सहारा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भुगतान की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने भुगतान भुगतान करो, सुब्रत राय चोर है, अपना हक लेकर रहेंगे नारों से लिखी पट्टिकाएं और बैनर लिये हुए थे। निवेशकों का कहना था कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय और दूसरे निदेशक लगातार गुमराह कर रहे हैं। सहारा पर निवेशकों का 25 लाख करोड़ रुपये बकाया है और सहारा प्रबंधन कह रहा है कि उसने निवेशकों का पाई-पाई चुका दिया है। शेखपुरा के एजेंट और निवेशकों ने ऐलान किया है जब तक उनका भुगतान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि पैसा न मिलने की वजह से कितने लोगों के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे पा रहे हैं, कितने बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है। कितने लोगों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर सहारा प्रबंधन के दबाव में रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग भी उनका भुगतान नहीं करा पा रहे हैं। निवेशकों का आरोप है कि जब वे लोग सहारा कार्यालय में भुगतान मांगने जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। उनके साथ मार-पिटाई की जाती है।
निवेशकों ने कहा है कि किसी भी हालत में वे लोग अपना भुगतान लेकर ही रहंेगे। दरअसल बिहार के विभिन्न जिलों में सहारा के खिलाफ आंदेालन चल रहा है। गत दिनों राज्य के राजधानी पटना स्थित सहारा कार्यालय पर सैकड़ों निवेशकों ने धावा बोल दिया था। सहारा के खिलाफ भुगतान के खिलाफ सहारा पीड़ित पूरे देश में आंदेालन कर रहे हैं। एक ओर राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन शुरू कर लिया है तो दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में संसद सत्याग्रह चल रहा है। प. बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई दिनों से धरना जारी है। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सहारा एजेंट और निवेशक मोर्चा खोले हुए है। आज ही बस्ती में अभय देव शुक्ल की अगुआई में बड़ा आंदोलन हो रहा है। इस आंदोलन में कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। प्रदर्शन में किशोरी यादव, निरंजन कुमार, सुषमा देवी, विजय प्रसाद, मुन्ना कुमार सिंह, रामलला सिंह, सीमा कुमारी, किरण कुमारी, गायत्री कुमारी मिश्रा, नरेश मिस्त्री, इंद्रदेव चौधरी, सतीश प्रसाद, रंजीत कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में जमाकर्ता और निवेशक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here