कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

0
125
Spread the love

ऋ​षि तिवारी
नई दिल्ली। देश भर में हनुमान जयंती पूरे भक्ति भाव के साथ मनाई जा रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर मेंमंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे से ही कनॉट पैलेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है। हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है, राजधानी दिल्ली के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हनुमान जन्मोत्सव की मौके पर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और इस दौरान मंदिर प्रांगण में चारों तरफ जय श्री राम जय बजरंगबली के नारे भी गूंजे।

हनुमान जयंती को श्रद्धालु ‘हनुमान जन्मोत्सव’ भी कहते हैं क्योंकि मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर शरीर मौजूद हैं। हालांकि मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों को दर्शन करवाने के लिए सेवादारों को भी तैनात किया गया है इसके साथ ही सड़क पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ताकि सड़क पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले। तपती धूप में श्रद्धालुओं का ध्यान रखने के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से सेवादार श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध करा रहे हैं। भक्तों की लाइन इतनी लंबी है कि दर्शन के लिए कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दे कि श्रद्धालु का कहना है कि आज हम सुबह पांच बजे आए हुए थे मंदिर के बाहर, सबसे बड़ी बात हनुमान जी के जन्मोत्सव इस मंदिर पर हजारों की संख्या में लोग आए हैं, लेकिन रात में अव्यवस्था होने के कारण लोगों को दर्शन नहीं हो पा रहे और जैसे अब पुलिस की व्यवस्था हुई है तो हो सकता है कि आने वाले 2-3 घंटों के अंदर दर्शन संभव हो सकें। हमारे दर्शन नहीं हो पाए हैं क्योंकि आज तीन बजे से यहां बड़ी भीड़ है और हमारा जाना पॉसिबिल नहीं हैं, तो हमने क्या करा है कि हमने पंडित जी को बुलाया है, उनको अपना प्रसाद दिया है कि हमें भोग लगा के दे दें, हमारे दर्शन यहीं से हो गए हैं बजरंग बली के, वैसे हम मंगल को आते हैं सुबह, हम नोएडा से आते हैं, इतने अच्छे दर्शन होते हैं लेकिन आज बहुत ज्यादा भीड़ है, तो दर्शन करने थोड़े मुश्किल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here