जब ऑफिस ही बंद है तो कैसे होगा भुगतान : विजय वर्मा

0
192
विजय वर्मा
Spread the love
द न्यूज 15 

जयपुर/उदयपुर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि उदयपुर के सेक्टर 11 स्तिथ सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव का कार्यालय हुआ बंद पड़ा है तो फिर भुगतान कैसे होगा ? निवेशकर्ताओं और जमाकर्ताओं को जवाब देने वाला कोई अधिकारी ही नहीं मिलेगा तो फिर तो फिर लोगों को पैसा कैसे मिलेगा ? उन्होंने कहा कि एक तरफ तो यहां के रीजनल मैनेजर वीडियो बनाकर बयान दे रहे हैं कि उनकी संस्था भुगतान कर रही है।

विजय वर्मा का कहना है कि क्या होगा उदयपुर की शहर का दो हजार करोड़ रुपये सहारा प्रबंधन ने डकार लिया है।
उन्होंने कहा है कि सहारा इंडिया से पैसे लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा कानूनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा है कि जनता के साथ सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने लूट मचा रखी है आज भी भुगतान के नाम पर बस तारीखें ही मिल रही हैं। विजय वर्मा ने कहा है कि उदयपुर शहर के अंदर जितने भी ऑफिस हैं वहां पर दबाव बनाना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी काफी एजेंट भोले भाले लोगों को धोखा देकर कम्पनी को दे रहे हैं। इन लोगों को अपनी हरकत से बाज आना चाहिए। विजय वर्मा ने सहारा पीड़ितों का आह्वान किया है कि सहारा इंडिया के कार्यालयों में जाकर अपना भुगतान मांगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here