देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि

0
7
Spread the love

पटना | ब्यूरो।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस पर आज पूरा राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है। पटना के महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनकी समाधि स्थल पर आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत राष्ट्रनायक को नमन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here