हरियाणा के पूर्व खेल राज्य मंत्री पर महिला कोच ने पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी (Criminal Threat) देने का आरोप लगाया, जिसके बाद उन पर आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यौन उत्पीड़न(sexual harassment) के आरोप के बाद, साफ तौर पर संदीप सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। इसी बीच, खेल विभाग की महिला उपनिदेशक कविता खेल मंत्री के बचाव में उतर आई हैं। उन्होंने खेल निदेशालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर सिंह को क्लीन चिट देते हुए जूनियर एथलेटिक्स कोच को ही संदेह के दायरे में खड़ा कर दिया है।
महिला कोच ने चंडीगढ़ एसएसपी को दी लिखित शिकायत
महिला coach, शिक्षा डागर ने चंडीगढ़ एसएसपी को लिखित शिकायत में अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की । डागर ने बताया कि एसएसपी ने शिकायत सुनने के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने उनके साथ हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर चुकी हैं। इस के साथ उन्होंने, इलेक्ट्रानिक मीडिया वालों से इस मामले पर बातचीत की । अभय चौटाला ने मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी बात की, शिक्षा डागर ने कहा कि इस केस में सहयोग के लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिलेंगी।