श्री देवराहा बाबा के 34वे पूर्ण तिथि के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण मे हनुमान आराधना का आयोजन किया गया

0
93
Spread the love

बिट्टू कुमार
बेतिया। शहर के जोगी ब्रह्म ऋषि देवराहा बाबा मंदिर प्रांगण में योगिनी एकादशी एवम श्री देवराहा बाबा के 34वे पूर्णतिथि के उपलक्ष में हनुमान आराधना का आयोजन किया गया तथा देवरहा बाबा के मूर्ति पर दूध,गंगा जल, मधु, हल्दी,दही आदि से अभिषेक किया। पूजा के पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आश्रम के पुजारी प्रहलाद मिश्रा ने किया। इस पूर्ण तिथि मे आए हुए श्रद्धालुओं ने उनके मूर्ति पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित किए। वही देवरहा बाबा के अनुआयी अनिल सिंहा ने कहा कि बाबा हमारे ह्रदय में वास करते हैं और बाबा जी की गुणगान करने से ही बेड़ा पार होता है। इस लिए हम लोग प्रत्येक साल देवराहा बाबा के पूर्ण तिथि पर मंदिर के प्रांगण में हनुमान आराधना का आयोजन करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि समय समय पर हम लोग इस मंदिर प्रांगण में विश्व शांति के लिए पूजा पाठ कराते रहते हैं। मौके पर संजय कुमार गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद सिंह,भगवान मल्ल, ललन आर्य, हरिशंकर शर्मा, विद्यानंद प्रसाद, उतवारी पोखरा के मठाधीश कृष्णा दास तथा अन्य मठ के मठाधीश मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here