डॉक्टर निशांत छाजेड़ की याद में गुंजन अस्पताल ने किया फ्री ओपीडी और भंडारे का आयोजन

0
116
Spread the love

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। डॉक्टर निशांत छाजेड़ की याद में गुंजन अस्पताल द्वारा मंगलवार को फ्री ओपीडी और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की काफी भीड़ जुटी। अस्पताल के ओनर डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि डॉक्टर निशांत छाजेड़ की याद में प्रत्येक मंगलवार को अस्पताल द्वारा फ्री ओपीडी और भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस दौरान काफी भीड़ जुटती है।
डॉक्टर वीपी सिंह ने कहा है कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इलाज तक पहुंच नहीं होती है, ऐसे में इस तरह के फ्री कैंप बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर हमारे अस्पताल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को फ्री कैंप लगाया जाता है और कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिल सके, इसके साथ ही भंडारा भी लगाया जाता है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here