Gujarat Assembly Election : में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही अमित शाह एक्टिव, आम आदमी पार्टी घोषित करेगी सीएम का चेहरा

0
209
Spread the love

गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने जा रहा है। इसके साथ ही राजनीतिक दल भी रफ्तार बढ़ाते नजर आ रहे हैं। खबर है कि गुरुवार से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई बैठकों का दौर शुरू कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी भी बड़ी बैठकें करेंगी, जिसमें मुख्यमंत्री उम्मीवार को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

भाजपा की तैयारी

गुजरात भाजपा गुरुवार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुआई में बैठकों का दौर शुरू कर रही है। मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, प्रभारी सुधीर गुप्ता और भूपेंद्र यादव शामिल होंगे। खबर है कि बैठक के दौरान पार्टी १८२ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का विश्लेषण करेगी। सभी सदस्य केंद्रीय संसदीय समििति की सूची भेजे जाने से पहले उम्मीदवार के नामों पर फैसला लेंगे।
गुजरात भाजपा गुरुवार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुआई में बैठकों का दौर शुरू कर रही है। मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, प्रभारी सुधीर गुप्ता और भूपेंद्र यादव शामिल रहेंगे। खबर है कि बैठक के दौरान पार्ट १८२ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के विश्लेषण करेगी। सभी सदस्य केंद्रीय संसदीय समिति को सूची भेजे जाने से पहले उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि हर सीट पर एक दर्जन से ज्यादा इच्छुक उम्मीदवार हैं। एक ओर जहां पाटिल संकेत दे रहे हैं कि पार्टी नो रिपीट के आधार पर फैसला लेगी। वहीं शाह का मानना है कि जीतने की क्षमता ही मुख्य पैमाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा सीएम पटे नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

आप का सीएम पद का सस्पेंस हो सकता है खत्म

गुरुवार को ही आप भी बड़ी बैठक करने वाली हैं। संभावनाएं जताई जा रह है कि इसके बाद पार्टी शुक्रवार को सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि पार्टी गुजरात के लिए सीएम चेहरे का ऐलान ४ नवम्बर को करेगी। उन्होंने इसके लिए जनता की राय मांगी है और कहा कि पार्टी का सीएम चेहरे जनता से हेल्पलाइन के जरिये मिलने वाली राय के आधार पर तय होगा।
सूरत में उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने राज्य के लोगों से एसएमएस. व्हाट्सएप, वाइस मेल और ईमेल के जरिये संपर्क करने की अपील की है। खास बात यह है कि पंजाब में भी पार्टी ने सीएम चेहरे के लिए जनता की राय मांगी थी। आप ने भगवंत के नाम पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की।

कांग्रेस का मंथन जारी

उधर कांग्रेस के नेताओं का भी दिल्ली में मंथन जारी है। खबर है कि प्रदेश कांग्रेस के नेता जगदीश ठाकुर, सुखराम राठवा और प्रभारी रखु शर्मा बची हुई सीटों पर मंथन के लिए दिल्ली में हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने बीते सप्ताह करीब १०० सीटों पर नाम तय कर लिये थे और बचे उम्मीदवार एक या दो दिन में तय कर लिए जाएंगे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here