Gramin Dak Sevek Bharti Online- 10 वीं पास के लिए बिना परीक्षा 38,926 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

0
534
 Gramin Dak Sevek Bharti Online
 Gramin Dak Sevek Bharti Online
Spread the love

Gramin Dak Sevek Bharti Online-ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए भर्ती निकल गई हैं। Gramin Dak Sevek Bharti Online में उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), डाक सेवक (Dak Sevak), असिस्टेंट पोस्टमास्टर (ABPM) पदों के लिए चयनित किया जाएगा।

जो युवा पोस्ट ऑफिस में नौकरी की तलाश कर रहें हैं। उनके लिए खुशख़बरी हैं। पोस्ट ऑफ इंडिया ने पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) के पद, ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती (   Gramin Dak Sevek Bharti Online) निकाली हैं। इस पद पर भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं। इस पोस्ट पर कुल 38,926 पदों पर देश के अलग- अलग जगहों के लिए भर्ती ( Gramin Dak Sevek Bharti Online) निकली हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। और आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून 2022 हैं। इसके आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 Gramin Dak Sevek Bharti Online, Gramin Dak Sevek Bharti details
भारतीय डाक सेवक भर्ती
 Gramin Dak Sevek Bharti Online- उम्मीदवारों का चयन किसी भी के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। चयन करने के लिए एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। उम्मीदवारों का चयनब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), डाक सेवक (Dak Sevak), असिस्टेंट पोस्टमास्टर (ABPM) के रूप में होगा। (  Gramin Dak Sevek Bharti Online)

अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें   

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 की वेकेंसी डिटेलस

(Gramin Dak Sevek Bharti Detail)

कुल भर्ती– 38,925

General जनरल- 17,198 पद
OBC ओबीसी- 7,369 पद
EWS ईडब्ल्यूएस- 3,867 पद
SC एससी- 5,573 पद
ST एसटी- 3,843 पद
PWD पीडब्ल्यूडी- 1,076 पद

उम्र सीमा-

न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमा- 40 वर्ष

Click Here:- अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

सैलरी

ब्रांच पोस्टमास्टर- 12,000 रूपये

असिस्टेंट पोस्टमास्टर/ डाक सेवक- 10,000 रूपये

शैक्षिणक योग्यता  

उम्मीदवार के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वीं कक्षा का सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट (Certificate) मैथ्स और इंग्लिश (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। जीडीएस की सभी कैटेगरी के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
योग्यता पूर्ण उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा। इसके लिए कोई परीक्षा आवंटित नहीं की जाएगी।

आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई।

डाक सेवक भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

चरण 1- सबसे पहले Indian Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2- वेबसाइट पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
चरण 3- मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
चरण 4- डिटेल सबमिट करने के बाद पेमेंट करें और पेंमेंट स्लिप को सेव कर के रख लें।
चरण 5- सभी स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
चरण 6- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

India post Gramin Dak Sevak recruitment 2022

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here