भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है।
शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सीएम हाउस में 16 विधायकों के साथ हाईलेवर मीटिंग की। शपथ समारोह से पहले सभी बीजेपी विधायक और पार्टी के बड़े नेताओं ने गांधीनगर के होटल लीला में लंच किया। यहीं से नेता शपथ समारोह स्थल हेलीपैठ पर पहुंचे। लंच के लिए पूर्व मंत्री नितिन पटेल भी पहुंचे थे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि अगर आपने चुनाव न लड़ने का फैला नहीं लिया होता तो आज भी शपथ ले रहे होते, तो उन्होंने कहा-मैं ऐसे खयाली पुलाव नहीं पकाता।