Uttarakhand में सेना की नौकरी करने का सुनहरा अवसर,जानिए आवेदन का तरीका?

0
382
Forest Officer pics
Spread the love

Uttarakhand Forest Guard

अगर आप सेना से जुड़ी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है दरअसल Uttarakhand के फॉरेस्ट विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 834 पदों पर भर्ती निकाली है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

Uttarakhand Forest Guard Vacancy

तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 834 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें जनरल के 473, ओबीसी के 126 पद, एससी के लिए 164, एसटी के 37 समेत ईडब्ल्यूएस के 94 पद शामिल है और यह ये सभी पद महिलाओं के लिए भी निकाले गए हैं यानी इस वेकेंसी में महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

Forest Officer pics

Eligibility

अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इस फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी हैं। इसके साथ ही फिजिकल में हाइट नियम अनुसार होनी चाहिए जिसकी जानकारी आगे देखिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 29 साल होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- इंस्टीट्यूट, Lucknow में निकली बंपर वेकैंसी, जानिए आवेदन का तरीका

How to Apply For Uttarakhand Forest Guard?

अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए अंतिम तारीख 11 नवंबर को खत्म हो जाएगी यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार  Sarkari Result की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sarkariresult.com/uttrakhand/ukpsc-forest-guard-oct22/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन का फॉर्म सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त हैं। यह बहुत अच्छी बात हैं। आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका हैं।

Logo of Uttarakhand Forest Service

Selection

बात करे अगर आपके सिलेक्शन प्रोसीजर के बारे में तो आपका सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा जिसमें आपको दौड़ लगाकर अपने आप को साबित करना होगा इसके साथ ही हाइट भी एक अहम आधार होगा। फिजिकल टेस्ट कुछ इस तरह क्लियर करना होगा। पुरुष दौड़ 25 किलोमीटर 4 घंटे में और महिला दौड़ 14 किलोमीटर 4 घंटे में लगानी होगी। इसके साथ ही पुरुष की हाइट 163 से.मी. और महिलाओं की हाइट 150 से.मी. होनी चाहिए।

इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

ये भी पढ़ें- Bihar के पब्लिक सर्विस में नौकरी करने का अवसर,जानिए आवेदन का तरीका?

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी हैं। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और ऐसे ही करियर से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए The News15 के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here