नगीना में तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड रैली का आयोजन
किरतपुर। नगीना में आयोजित तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज किरतपुर की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में छात्राओं ने माध्यमिक सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान मिलने पर कालेज की प्रधानाचार्या चन्द्र वरुण ने भारत स्काउट गाइड की प्रभारी मोनिका आजाद व श्रीमति शिवानी एंव टीम को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।
गुरुवार को नगीना के हिन्दू इंटर कालेज में तीन दिवसीय जनपदीय भारत स्काउट एण्ड गाइड रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन दिवसीय जनपदीय भारत स्काउट गाइड रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज किरतपुर की छात्राओं ने माध्यमिक सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शनिवार को कालेज वापस लौटीं छात्राओं का प्रधानाचार्या चन्द्र वरुण देशबंध ने उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या चन्द्र वरुण देशबंधु ने कहा कि सफलता से प्रेरणा मिलती है जबकि असफलता आगे बढ़ने का हौसला देती है। उन्होंने भारत स्काउट एण्ड गाइड प्रभारी मोनिका आजाद व श्रीमति शिवानी की प्रशंसा की तथा प्रतिभागी छात्राओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।