महाप्रबंधक ने किया पटना-डीडीयू-गया रेलखंड का निरीक्षण

0
4
Spread the love

 यात्री सुविधा और संरक्षा पर दिया विशेष जोर

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने आज पटना-डीडीयू एवं डीडीयू-गया-किऊल रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, पुलों, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई), सिग्नलिंग सिस्टम और यात्री सुविधाओं का गहन मुआयना किया।

संरक्षा पर विशेष ध्यान:

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेल संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उनके साथ दानापुर मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत चौधरी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

बक्सर स्टेशन और डीडीयू यार्ड का निरीक्षण:

महाप्रबंधक ने बक्सर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं, सफाई, पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) और सर्कुलेटिंग एरिया की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने डीडीयू यार्ड का निरीक्षण किया, जहां आईआर लाइन और डीएफसीसी लाइन के जुड़ाव पर अधिकारियों से चर्चा की।

डीएफसीसी लाइन और गया रेलखंड का दौरा:

निरीक्षण के क्रम में न्यू गंजख्वाजा से न्यू चिरैला पौथू स्टेशन तक डीएफसीसी लाइन का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इसके बाद सासाराम-डेहरी ऑन सोन-गया रेलखंड का निरीक्षण कर यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रेलवे प्रशासन यात्री सुरक्षा और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here