गीता जयंती महोत्सव 9 से, तैयारियों को लेकर बैठक

0
14
Spread the love

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
प्राइवेट सेक्टर्स के स्टॉल भी किये जायेंगे स्थापित

करनाल, (विसु)। करनाल के डॉ. मंगल सेन ऑडिटोरियम में 9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर एडीसी यश जालुका की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें महोत्सव को सफल बनाने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
एडीसी यश जालुका के अनुसार तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन जीओ गीता समिति द्वारा आरती/हवन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परिसर में विभिन्न विभागों और प्राइवेट संस्थाओं द्वारा स्थापित किये जाने वाले स्टॉल्स का उद्घाटन किया जायेगा। इसके बाद गीता पर सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दस दिसंबर को स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रश्रोत्तरी, पेंटिंग, निबंध, श्लोकोच्चारण आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। तीसरे दिन शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी शुरुआत रामलीला ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर की जायेगी। इसी दिन करीब 1800 बच्चे श्लोकोच्चारण करेंगे। यात्रा की वापसी पर पूजा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में एनजीओ और विभिन्न स्कूलों की झांकियां शामिल की जायेंगी। यात्रा के रास्ते में पेयजल की व्यवस्था के लिये जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। नगर निगम अधिकारियों को साफ-सफाई व बिजली निगम अफसरों को यात्रा के रास्ते में ढीले तारों (यदि कहीं हो तो) ऊपर उठवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कहा कि ऑडिटोरियम परिसर में स्थापित किये जाने वाले स्टॉलों में स्वयं सहायता समूह व प्राइवेट सेक्टर्स के स्टॉल भी होने चाहिये। उन्होंने जेल में कैदियों द्वारा तैयार सामान, खादी, हैफेड, आयुष, बागवानी, एनडीआरआई, बैंक, कृषि उत्पादों के स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिये।
एडीसी ने सिविल अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, कल्पना मेडिकल कॉलेज, उपायुक्त व एसडीएम कार्यालय, बस अड्डा, बैंक, सीएचसी आदि स्थानों पर गीता जयंती संबंधी पोस्टर चस्पा करने, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को कलश यात्रा निकालने की उचित व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर की प्रमुख धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए को भी शोभा यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया जाये।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को 4 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम सूची प्रस्तुत करने के लिये कहा। बैठक में एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा कोई ऐसा कार्य न किया जाये जिससे कि धार्मिक भावनाएं आहत होती हों। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 48 कोस की परिधि में आने वाले तीर्थों पर दीपोत्सव किया जायेगा।
बैठक में एसडीएम अनुभव मेहता, असंध के एसडीएम राहुल, सीटीएम शुभम, डीआईपीआरओ मनोज कौशिक, सीएमओ डॉ. लोकवीर, एनआईसी(आईटी)के संयुक्त निदेशक कमल त्यागी, पीओ सीमा प्रसाद, हैफेड डीएम अमित कुमार, डीईओ सुदेश ठकराल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here