समाज में बढ़ती नफरत एवं साम्प्रदायिकता के विरोध में तथा बहन बिलक़िस बानो के समर्थन में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) कानपुर इकाई गांधी जयंती पर स्थानीय जन संगठनों के साथ मिलकर गांधी शांति यात्रा का आयोजन कर रही है यह यात्रा कानपुर के ” गांधी प्रतिमा स्थल, नानाराव पार्क” से शुरू होकर शुक्लागंज, उन्नाव होते हुए। “गांधी भवन लखनऊ” तक जाएगी । यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर आज के समय में गांधी विचार एवं दर्शन की उपयोगिता और स्वीकार्यता पर चर्चा करेंगे, बिलक़िस बानो के समर्थन में लोगों से जुड़ने की अपील करेंगे, शांति गीत गाएंगे और पर्चे वितरित करेंगे | यात्रा के कुछ साथी उपवास भी करेंगे।