द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस परेड की आधिकारिक शुरुआत कर दी। सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र की रक्षा में वीरों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान की याद में दो मिनट का मौन रखा और स्मारक की आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी के साथ उन्होंने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।