द न्यूज 15 ने जब गाजीपुर बार्डर पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन ने किसानों को बहुत मजबूती दी है। जो मोदी सरकार किसानों को नक्सली, आतंकवादी और नकली किसान बता रही थी, उसी सरकार को ही किसानों की बातें माननी पड़ी। किसानों का कहना था कि वे लोग भले ही अपने घरों को वापस लौट रहे हैं आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन में एकजुट हुए किसान |The News 15
