Farmers’ Demonstration : राजस्व अधिकारियों के खिलाफ किसानों का धरना जारी 

1
225
Farmers' Demonstration, Protest Against sending the Farmer to Jail, Accused of Harassing Farmers
Spread the love

Farmers’ Demonstration : मांगें न माने जाने तक धरना जारी रखने का ऐलान 

Farmers’ Demonstration: बिजनौर। जिले में बिजली और पुलिस व राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न व तानाशाह रवैए के विरोध में भाकियू का खुले आसमान के नीचे सिर्फ एक पेड़ के सहारे Farmers’ Demonstration आज चौथे दिन भी जिला संरक्षक मास्टर विजय पाल सिंह की अध्यक्षता व ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर विजय चौधरी के संचालन में जारी है।

Also Read : Eknath Shinde को CM बना भाजपा ने एक तीर से साधे कई निशाने 

Declaration to Stand : धरने पर बैठे किसानों के लिए किसान खुद भोजन तैयार कर रहे हैं और पास पड़ोस के फतेहपुर, जुडड़ी, सिकंदरपुर आदि गांवों के किसान अपने घरों से धरने पर बैठे भाकियू पदाधिकारियों के लिए दूध, आम सहित अन्य खाद्य सामग्री लेके पहुंच रहे हैं भाकियू के धरने ने जंगल में मंगल की कहावत को चरितार्थ कर दिया है भाकियू पदाधिकारियों का कहना हैं कि जब तक जिला प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करता हम धरने से घर नही जायेंगे।

Farmers' Demonstration, Protest Against sending the Farmer to Jail, Accused of Harassing Farmers

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है


बिजली अधिकारियों को पीटने के आरोप में जेल गए शुक्रवार को सुबह दो किसान शौवीर सिंह व राजन जेल से रिहा हो गए हैं और तीसरा किसान रोहित भी शाम को रिहा हो जायेगा। Protest Against sending the Farmer to Jail :
भाकियू की पंचायत ने निर्णय लिया की गुरुवार सुबह 11 बजे जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में बिजली वालो की झूठी तहरीर पर जेल गए निर्दोष तीनों किसानों का मल्यापर्ण कर स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा।

शुक्रवार को भाकियू के धरने के चौथे दिन ग्राम जीतपुरा खरख में किसानों के धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह धनकड़, प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, लुधियांन सिंह,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह , जितेंद्र पहलवान, डॉक्टर विजय चौधरी ने कहां कि ग्राम जीतपुरा खरख में बिजली कर्मियों के आधी रात किसानों के घरों में चोरों की तरह घुसने पर  पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और फर्जी मारपीट की तहरीर पर पुलिस ने 3 किसानों को एक तरफा कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया जनपद में ये दोहरा कानून बर्दाश्त नही किया जाएगा। 

Accused of Harassing Farmers : उन्होंने कहां कि आत्म हत्या कर चुके किसान रेवती से एक लाख के कर्ज़ पर ब्याज लेते हुए भी कर्ज वसूली के लिए अमीन सरेआम बेइज्जती करता है जिससे किसान आत्मसमन खो जाने पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता हैं भाकियू पदाधिकारियों ने कहां कि जिला प्रशासन किसानों का करोड़ों रुपए बिना ब्याज के दबाए बैठी बिलाई, नजीबाबाद, चांदपुर व बिजनौर गन्ना मिली के खिलाफ कोई एक्शन लेता। अभी भी किसानों का अरबों रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान दबाए बैठी गन्ना मिले ब्याज खा लाभ कमा रही हैं।

भाकियू के धरने के आज चौथे दिन  जिला संरक्षक मास्टर विजयपाल सिंह, प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह, जिला सचिव डालचंद प्रधान, विकास कुमार,  हुकम सिंह गुर्जर, तहसील अध्यक्ष बिजनौर कोमन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवमल डॉ विजय चौधरी, महिपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र पहलवान, सतपाल सिंह, पंकज सहरावत, कल्याण सिंह, रवि शेखर तोमर, जय सिंह, अनिल पहलवान, उदयवीर सिंह, , नितिन कुमार, धीरज कुमार, तेजपाल सिंह, यशपाल सिंह, राजन, मोहन वीर, गुड्डू भाई, सुधांशु चौधरी, नवनीत कुमार आदि सैंकड़ो किसान धरने पर उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here