सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने आम लोगों को चौंका दिया है। यह वीडियो लोगों की सेहत से जुड़ा है। क्योंकि जो दवाईयां हम खाते हैं, वह नकली भी हो सकती हैं। जी हां, गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान बीपी, शुगर और गैस की नकली दवाईयां मिली, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई गई
गाज़ियाबाद। आदमी दवाई स्वस्थ होने के लिए खाता है। लेकिन जहां से आप दवाई खरीद रहे हैं, वो आपको असली दवा दे रहा है या नकली, यह एक बड़ा सवाल है। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग इस सवाल पर सोचने को मजबूर हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को औषधि विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से एक छापामार कार्रवाई में करीब एक करोड़ की नकली दवा बरामद की है, जिनमें बीपी, शुगर और और गैस कंट्रोल करने की दवाएं शामिल हैं। फिलहाल दवा को जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान मौके से ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मशीन और कच्चा माल भी बरामद हुआ है। अब छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1 करोड़ की फर्जी दवाई पकड़ी गई
यह वीडियो X पर @Adityakripa ने पोस्ट किया और लिखा – कैसे विश्वास किया जाए आप कौन सी दवाई खा रहे हैं? कितने विश्वास के साथ लोग दवा खाते है कि ठीक हो जाएंगे। गाजियाबाद में गैस, शुगर व BP की नकली दवाईयां बनाई जा रही थी। राजेंद्रनगर औद्योगिक क्षेत्र व न्यू डिफेंस कॉलोनी में छापेमारी की गई। 1 करोड़ से भी ज्यादा की दवाई पकड़ी गई है।
खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 95 हजार से अधिक व्यूज और डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए नकली दवाईयों बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा -ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए। दूसरे ने लिखा – मालिक कौन है।