सुषमा प्रजापति
विरार। कार्य सम्राट युवा विधायक क्षितिज हितेंद्र ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा विकास आघाड़ी के संघटक सचिव और पूर्व नगरसेवक हार्दिक राऊत के मार्गदर्शन में बहुजन विकास उत्तर भारतीय सेवा संस्था द्वारा पीडी हॉस्पिटल और गौरव इंटरप्राइजेज और बहुजन विकास आघाड़ी झोपड़पट्टी सेल कमिटी के सहयोग से पाठक स्कूल, सहकार नगर, विरार पूर्व में आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व नगरसेविका सौ. सुमन भोईर जी द्वारा किया और उसी समय पूर्व नगरसेविका का भी बर्थडे केक काटकर मनाया गया।
इस समय पूर्व नगरसेवक हार्दिक राऊत, पूर्व नगरसेविका सौ. सुमन भोईर, बहुजन विकास आघाड़ी झोपड़पट्टी सेल कमिटी अध्यक्ष और बहुजन विकास उत्तर भारतीय सेवा संस्था संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, युवा सागर पाटिल, सौ. किरण मालवीय, हनुमंता देवकर, मोहम्मद खान, बशीर शेख, पिंटू अंसारी, मुन्ना खान, शिवानंद तिवारी, भागवत यादव, मोनू पांडे, कमलेश मिश्रा, डॉन चौहान, सूरज धीवर, विशाल, गौरव, अंकित कनौजिया, पत्रकार मित्र और बहुसंख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही है। जिसमें 425 से ज्यादा लोगों ने शिविर का लाभ लिया।