ऋषि तिवारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने नामांकन किया। इससे पहले डॉ. महेश शर्मा लगातार दो बार गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। वहीं, बुधवार को डॉ. महेश शर्मा ने तीसरी बार नामांकन किया। डॉ. महेश शर्मा के नामांकन के मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि भाजपा की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है। भाजपा की लोक सभा चुनावों के दौरान 400 से ज्यादा सीटें आएगी। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहद लगाव करती है। भाजपा की आज के दौर में अंतरराष्ट्रीय पार्टी की छवि बनती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार तरक्की कर रहा है। उन्हें इस बात का पूरी तरह से विश्वास है कि एक बार फिर भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गौतमबुद्ध नगर की जनता से आह्वान किया कि डॉ. महेश शर्मा को एक बार फिर सर्वाधिक मतों से चुनाव जीताकर लोक सभा में भेजा जाए। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर की जनता के साथ ही भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को भी यह जिम्मेदारी उठानी होगी। इस बार के लोक सभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा की रिकॉर्ड मतों से जीत होने जा रही है।
डॉ. महेश शर्मा के नामांकन के दौरान भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, भाजपा नेता नरेंद्र भाटी, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रसिद्ध शिक्षाविद् आनंद चौहान, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, एनपी सिंह, रविकांत मिश्रा, डिंपल आनंद, मनीष शर्मा, रामनिवास यादव और ओमवीर अवाना समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।