डॉ महेश शर्मा को मिल रहा ज़ोरदार समर्थन

0
110
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। आज नोएडा के सेक्टर 93 की हाई राइज सोसाइटी जिसमें एटीएस विलेज, सुपर टेक एमरल्ड कोर्ट, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज, एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट, सेक्टर ११०. में डॉ उमा शर्मा पत्नी सांसद डॉ महेश शर्मा रही और उनको हर सोसाइटी में ज़बरदस्त स्वागत हुआ। डॉ महेश शर्मा भी लगातार पूरी लोक सभा में हर विधान सभा में कार्यक्रम कर रहे हैं। आज उनके कार्यक्रम गौतमबुद्ध नगर और नोएडा में भी रहे।

आज के कार्यक्रम में सभी अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम रही। भाजपा से संयोजक और महामंत्री गणेश जाटव, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मण्डल अध्यक्ष रवि आवाना, प्रवेश चौहान, प्रज्ञा पाठक, अनुज चौधरी, जे पी मण्डल, कमल वर्मा, गौतम शर्मा, शारदा चतुर्वेदी, राम निवास यादव आदि कार्यकर्ता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here