समस्तीपुर। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार, समस्तीपुर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान राजस्व, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुना गया।
समस्याओं के समाधान के लिए दिए गए निर्देश:
जिलाधिकारी ने प्रत्येक परिवाद को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो और किसी भी मामले में लापरवाही न बरती जाए।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ समाधान:
जनता दरबार में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) शशिकांत पासवान सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।