मुजफ्फरपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से सिकंदरपुर स्थित वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों और सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और अधिकृत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इनमें भाजपा से दिलीप, आम आदमी पार्टी से मयंक, लोजपा से राजकुमार पासवान, कांग्रेस से सबीउल हसन, राजद से चंद्रवंशी, और आरएलजेपी से अजय शामिल थे।
निरीक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रविचंद्र, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और वेयरहाउस की सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को सुरक्षित और सुचारू बनाना था।