Greater Noida : जिला प्रशासन ने नोएडा घोड़ी बछेड़ा में नहीं होने दी राजपूतों की महापंचायत, गांव के लोग ही कर रहे विचार-विमर्श

0
78
Spread the love

राजपूत समाज को अपमानित करने का आरोप लगाकर बीजेपी के खिलाफ हो रही हैं पंचायतें, लोकसभा सभा चुनाव में हराने का ले लिया है संकल्प

भाजपा पर राजपूतों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को हराने के लिए खड़े हुए राजपूत समाज की नोएडा घोड़ी बछेड़ा में होने वाली महापंचायत जिला प्रशासन ने नहीं होने दी है। गांव के लोग ही अपनी पंचायत कर रहे हैं। पंचायत के आयोजक मोहित रावल से जब बात की गई है तो उन्होंने कहा कि वे लोग विचार विमर्श कर रहे हैं। आगे क्या किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने उनकी पंचायत नहीं होने दी है। इस लिए इस पंचायत को रद्द कर दिया गया है। इस बारे में करनी सेना के महासचिव सचिन चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन मनमानी कर रहा है। पंचायत यदि नहीं होनी दी जाएगी राजपूत समाज जगह-जगह जिला प्रशासन के विरोध के बावजूद पंचायतें करेगा। जो माहौल खराब होगा उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। देखने की बात यह है कि राजपूतों ने बीजेपी के खिलाफ उस पश्चिमी उत्तर प्रदेश से की है जहां के राजपूत लामबंद होकर बीजेपी को समर्थन करते रहे हैं। पहली पंचायत सहारनपुर ननौता में ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में हुई। वहां पर राजपूतों ने संकल्प ले लिया कि राजपूत भाजपा को लोकसभा में हराकर अपने अपमान का बदला लेगा। राजपूतों ने संकल्प लिया है कि भाजपा को इसका सबक सिखाकर ही दम लिया जाएगा। दूसरी पंचायत खेड़ा सरधना, तीसरी पंचायत नोएडा के सदरपुर गांव में तो चौधरी गाजियाबाद के हापुड़ में हुई। शनिवार को ग्रेटर नोएडा के गांव घोड़ी बछेड़ा में होने थी जो रद्द कर दी गई है।

 


दरअसल राजपूत समाज इस बात से ज्यादा नाराज है कि गुजरात राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने राजपूतों पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी है। राजपूत समाज ने पहली तो बीजेपी से रूपाला को पार्टी से निकालने की मांग की जब बीजेपी नेतृत्व ने उनकी एक न सुनी तो उन्होंने भाजपा के खिलाफ ही बिगूल फूंक दिया।
इस पंचायत की अगुआई राजस्थान और गुजरात में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना और उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कर रहे हैं। घोड़ी बछेड़ा में होने वाली इस पंचायत में पूरण सिंह को भी आना था। अब देखने यह होगा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश वीरो के गांव माने जाने वाली घोड़ी बछेला में इस पंचायत को रोक देने से राजपूत समाज पर कितना असर पड़ेगा। जिला प्रशासन दूसरे जिलों में भी पंचायतें होने देता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here