वैशाली: गोरौल नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को डस्टबिन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल के तहत 250 परिवारों को दो-दो डस्टबिन दिए गए, जिनमें एक नीला डस्टबिन (सूखा कचरा) और एक हरा डस्टबिन (गीला कचरा) शामिल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) अर्चना कुमारी और समाजसेवियों ने किया। ईओ अर्चना कुमारी ने बताया कि 10 फरवरी तक सभी वार्डों में डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। साथ ही, नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर भी कचरा डालने के लिए डब्बे लगाए गए हैं। सहायक लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी साक्षी ने बताया कि पूरे नगर पंचायत में करीब 4,000 घरों को यह सुविधा मिलेगी।
डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
कृष्ण मोहन सिंह, जूली कुमारी, विकास कुमार लक्ष्मी, अभय कुमार, मनीष कुमार, बैजू सहनी, एलजेपी नेता संतोष कुमार और राजद नेता दीपक कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
गोरौल चौक पर क्षतिग्रस्त शौचालय के पुनर्निर्माण की मांग:
कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षदों ने गोरौल चौक पर स्थित क्षतिग्रस्त शौचालय के पुनर्निर्माण की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से की। यह चौक प्रखंड और अंचल कार्यालय के पास स्थित है, जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। खासतौर पर महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।