-7नए लोगों में बंटे
-अबतक 157मरीजों को चिन्हित किया गया है
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बन्दरा पीएचसी में कैंप लगाकर फाइलेरिया मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया। पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर नौशाद अहमद ने मंगलवार को किट वितरण कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 7 नए फाइलेरिया पीड़ित मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया है।किट में दवा,टब,जग,साबुन आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि अबतक प्रखण्ड के 157 फाइलेरिया रोग पीड़ित मरिज चिन्हित किए गए हैं। सभी में किट का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार एवं विभाग के गाइडलाइंस के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में अभियान चलाकर फाइलेरिया पीड़ित मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित मरीजों के बीच फाइलेरिया रोधी किट का वितरण किया जा रहा है।