Difference Between Startup and Corporate

0
407
Difference Between Startup and Corporate
Spread the love

Difference Between Startup and Corporate

Difference Between Startup and Corporate : अक्सर हम देखते है कि लोग स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी के बीच उलझे रहते है। वह यह समझ नही पाते है कि कौन सा करियर के लिए सही ऑप्शन है और साथ ही इन दोनो में क्या फर्क है उसमें भी उलझे रहते है।तो इन्हीं सब के सवालों के जवाब आपको इस वीडियो में मिलेंगे तो आइये आपको बताते है कि स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी में क्या अंतर होता है।

आपके करियर के लिए स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी  (Difference Between Startup and Corporate) कौन सा सही ऑप्शन है इस बीच बहुत से लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते है खासकर की स्टुडेंटस के मन में।लेकिन इन सब से पहले हम आपको बतातें है कि इन कंपनियों में क्या अंत्तर होता है-

 स्टार्टअप कंपनी (What Does Start Up Mean?) –

  • तो बात करें स्टार्टअप की तो स्टार्टअप में लोगों को ज्यादा इंटरेस्ट आ गया है।लोग सिर्फ स्टार्टअप स्टार्टअप की बात
  • करते है लेकिन हमने देखा है कि स्टार्टअप कंपनी कई बार खुली है तो कई बार बंद भी हुई है।
  • स्टार्टअप में पैसो की जरूरत पड़ती है जिससे आप स्टार्टअप में अच्छी शुरुआत कर सकें।
  • स्टार्टअप में टीम वर्क नहीं होता है।
  • स्टार्टअप के लिए पूरी प्लानिंग करने की जरूरत होती है कि जिससे आगे चल कर किसी तरह की मुसीबत न आए।
  • स्टार्टअप में कम Employees होते है।

    Difference Between Startup and Corporate, What Is Corporate Job?, What Does Start Up Mean?
    Difference Between Startup and Corporate

कॉर्पोरेट कंपनी (What Is Corporate Job?) –

  •  कॉर्पोरेट में आपको सेफ जॉब की रिक्वायरमेंट रहती है।
  • कॉर्पोरेट कंपनी में पैसों की नहीं बल्कि इंटरव्यू को क्रैक करने की जरूरत होती है।
  • कॉर्पोरेट कंपनी में आपको एक बड़ी टीम के साथ काम करना पड़ता है।
  • कॉर्पोरेट कंपनी में जॉब करने के लिए आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
  • कॉर्पोरेट कंपनी में कम से कम 50-60 Employees होते है।

तो दोस्तों आपको बताया हमने की स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी में अंतर क्या होता है।लेकिन अब बात करें स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी के बीच के फायदे और नुकसान की तो आज के टाइम में सभी सिर्फ और सिर्फ फायदा की चाहते है लेकिन पूरी तरह फायदा किसी भी चीज में नही होता है तो ऐसा ही स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी के साथ भी है। तो आइये आपको बताते है कि स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनी में क्या फायदे और क्या नुकसान है?

कॉर्पोरेट कंपनी के फायदे 

आपने अब तक समझ लिया होगा कि कॉर्पोरेट जॉब क्या (What Is Corporate Job? )हैं ?

Difference Between Startup and Corporate, What Is Corporate Job?, What Does Start Up Mean?
Difference Between Startup and Corporate
  • कॉरपोरेट कल्चर आपको जिम्मेदार बनाता है।
  • कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने की एक टाइमिंग होती है

जनता के ऊपर महंगाई की चौतरफा मार, EMI हो सकती है महंगी

  • सैलरी सही समय पर आपको मिलती है और ओवर टाईम की भी आपको पेमेंट मिलती है।
  • कॉर्पोरेट कंपनी में आपको काफी सारे बेनिफिट्स मिलते है, जैसे- बैंक से रिलेटेड, हॉस्पिटल से रिलेटेड और भी बहुत कुछ

कॉर्पोरेट कंपनी के नुकसान –

  • कॉर्पोरेट कंपनियों को एक आइडिया शुरू करने में हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लगता है क्योंकि काम पर लोगों की अधिक नजर होती हैं।
  • कॉर्पोरेट कंपनियों के पास अक्सर अपने कर्मचारियों के लिए कम contemporary technology उपलब्ध होती है।
  • कॉर्पोरेट कंपनियों में आप सिर्फ कामों पर ही फोकस रखते है जिसके चलते आप लई चीजें नहीं सीख पाते है।
  • दिन-ब-दिन एक ही काम करते-करते बोर हो जाते हैं।

    अब बात करते है स्टार्टअप कंपनी के फायदे और नुकसान के बारे में।

स्टार्टअप के फायदे –

आपने अब तक समझ लिया होगा कि स्टार्टअप जॉब क्या (What Does Start Up Mean? )हैं ?

Difference Between Startup and Corporate, What Is Corporate Job?, What Does Start Up Mean?
Difference Between Startup and Corporate
  • अगर आप कुछ नया करना चाहते है तो आप स्टार्टअप में टाइम दे सकते है।
  • स्टार्टअप में काम करने का कोई दायरा नहीं होता है।
  • स्टार्टअप में आपके ग्रो करने के चांस ज्यादा रहते है।
  • अगर आप लचीले घंटे से काम करना चाहते हैं तो आप स्टार्टअप में जा सकते है।
  • अगर आपको कम लोगों के साथ काम करना है तो आप स्टार्टअप में काम कर सकते है।
  • आपको स्टार्टअप में टीम को लीड करने का मौका मिलता है।

स्टार्टअप के नुकसान –

  • स्टार्टअप कंपनी कभी भी बंद हो सकती है।
  • स्टार्टअप में ग्रो करने के चांस कम होते है।
  • स्टार्टअप में सीखने को ज्यादा नहीं मिलता है।

यहां क्लिक करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको ये खबर पसंद आई होगी और आप अपने कैरियर की शुरुआत के समय स्टार्टअप कंपनी और कॉर्पोरेट कंपनी में अच्छी तरीके से फर्क (Difference Between Startup and Corporate) करके सही चुनाव करेंगे। आपके लिए ये खबर हमारी सहयोगी स्नेहा जी ने लिखी थी इस प्रकार की और भी रोचक खबरे पढ़ने के लिए आप बने रहें The News 15 के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here