डायबिटीज आस पास फटकेगी भी नहीं, अगर Diet में शामिल हो जाए ये 8 चीजें

0
387
Spread the love

High Blood Sugar Level को डायबिटीज के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपको डायबिटीज नहीं है, तो शरीर में ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना डायबिटीज का संकेत हो सकता है। अगर इस पर ध्यान नया दिया जाए तो इससे आगे जाके बहुत सी समस्याएं भी हो सकती हैं। इससे कई तरह की बीमारियाँ और दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को मेनटेन करके रखें। एक आम व्यक्ति के लिए, कुछ घंटों की फास्टिंग के बाद ब्लड शुगर लेवल 100 से कम होना चाहिए। वहीं, 2 घंटे की फास्टिंग के बाद ब्लड शुगर लेवल 140 से कम होना चाहिए।

normal blood sugar measure, Blood Sugar Level: डायबिटिक और स्‍वस्‍थ इंसान का कितना होता है नॉर्मल ब्‍लड शुगर लेवल, कैसे करें जांच - what are the ideal blood sugar levels for normal

आज हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसमें मौजूद हाई न्यूट्रिशनल वैल्यू के चलते इन चीजों को सूपरफूड्स कहा जाता है।  हम जो कुछ भी खाते हैं उसका असर हमारे ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में –

Super Foods for Winter Fitness by Expert -सर्दियों के सबसे खराब 15 दिनों में आपको हेल्‍दी रखेंगे ये सुपर फूड्स
सुपर फूड्स

यहाँ पर आपको कुछ ऐसे Super Foods के बारे में बताएंगे जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबीत होगा। इसमें मौजूद High Nutritional Value के चलते इन चीजों को Super Foods कहा जाता है। हम जो कुछ भी खाते हैं उसका असर हमारे Blood Sugar Level पर पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके Blood Sugar Level को कम करने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में –

ये भी पढ़ें: Big B के B-day पर मिला उन्हें एक खूबसूरत तोहफा, हुए emotional

दालचीनी के लाभ और हानि cinnamon benefits and side effects
दालचीनी( Cinnamon )

दालचीनी- डायबिटीज के मरीजों में Body Mass Index को कम करने के लिए दालचीनी (Cinnamon) का इस्तेमाल किया जाता है। दालचीनी (Cinnamon)  विभिन्न पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है और इसे आप किसी भी तरह की चीजों के साथ खा सकते हैं। दालचीनी (Cinnamon) शरीर में लिपिड (Lipid) के लेवल को भी कम कर सकती है और ब्लड शुगर लेवल को भी कम करती है।

Bhindi ke Fayde - भिंडी पाउडर, भिन्डी की सब्जी के फायदे | भिंडी के फायदे
भिंडी

भिंडी- भिंडी फ्लेवोनोइड्स का एक अच्छा सोर्स होती है। फ्लेवोनोइड्स एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो Cardio-Vascular health को इंप्रूव करने के लिए जाना जाता है। भिंडी में पॉलीसेकेराइड नाम का कंपाउंड भरपूर मात्रा में होता है। पॉलीसेकेराइड शरीर में Blood Sugar Level को कम करने का काम करता है।

ग्रीक योगर्ट क्या है, ग्रीक योगर्ट के फायदे - Greek Yogurt In Hindi - Healthunbox
योगर्ट

योगर्ट- अगर आप Blood Sugar Level को कम करना चाहते हैं तो Probiotics से भरपूर Fermented Foods आपकी काफी मदद कर सकते हैं। योगर्ट मार्केट में आसानी से मिल जाता है जो आपकी काफी मदद कर सकता है।

Green bean - Wikipedia
फलियाँ

फलियां- फलियों में सभी प्रकार की दाल, बीन्स, छोले आदि शामिल हैं। ये सभी घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं। घुलनशील फाइबर पाचन को धीमा करने में मदद करता है. जिसके बदले में ये प्रोसेस खाना खाने के बाद Blood Sugar Level को कंट्रोल करनो में मदद करता है।

Types of Seeds and Their Taseer-Superfood: इन 4 बीजों का तासीर के हिसाब से करें रोजाना सेवन
अलसी , चिया बीज और कद्दू के बीज

सीड्स- कद्दू के बीज, अलसी के बीज, चिया सीड्स आदि जैसे बीज विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होते हैं जिससे ये High Blood Sugar Level के मरीजों के लिए किसी Super Foods से कम नहीं हैं।

साबुत अनाज सेहत का है राज | Indian Whole Grains For A Healthy Diet | साबुत अनाज सेहत का है राज - Hindi Boldsky
साबुत अनाज

साबुत अनाज- फलियों की तरह ही साबुत अनाज में भी घुलनशील Fiber पाया जाता है। डाइट में साबुत अनाज जैसे ओट्स, किनोआ, साबुत गेहूं आदि को शामिल करने से Blood Sugar Level कम होता है। इन्हें पकाना काफी आसान होता है और इन्हें आप रोजाना खा सकते हैं।

Why Nutritionists Go Ga Ga Over Nuts : Outlook Hindi
नट्स

नट्स- सीड्स की तरह की नट्स भी पोषक तत्वों के अच्छे Source माने जाते हैं। डेली डाइट में नट्स को शामिल करने से Blood Sugar Level कम होता है। इसके अलावा रोजाना नट्स का सेवन करने से Cardio-Vascular Disease का खतरा भी कम होता है।

पाना चाहते हैं तेज दिमाग, तो सप्ताह में इतने अंडे जरूर खाएं - Know The Health Benefits Of Eating Eggs Daily
अंडे

अंडे- अंडे को प्रसिद्ध Super Food माना जाता है। अंडे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में इन्हें डाइट में शामिल करना एक अच्छा Option होता है। अंडे Insulin Sensitivity को कम करने और Improve करने में भी काफी मदद करते है।

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar और Falguni Pathak ने क्लेयर किया मैटर

– Taruuna Qasba

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here