P chidambaram on Demonetisation: पी चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य जहां तक टेरर फंडिंग को रोकना था लेकिन नोटबंदी लागू होने के हफ्तों के अंदर जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में दो आतंकियों के शवों पर 2000 रुपये के नकली नोट मिले। केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर, 2016 को की गई नोटबंदी के खिलाफ दायर की गई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 12 अक्टूबर को सुनवाई हुई।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक से हलफनामे के जरिए जवाब मांगा है। कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह मामला केवल ‘अकादमिक’ कवायद तो नहीं था।