सरिता मौर्य
नई दिल्ली। साल 2022 के शुरुआती महीनों में कई प्रतियोगी परीक्षाएं होने वाली हैं। इसी बीच GATE 2022 परीक्षा भी आयोजित की गई है। लेकिन वहीं कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट कई राज्यों में बड़ी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस ओमीक्रॉन के खतरे से बचने के लिए सोशल मीडिया पर आईआईटी गेट परीक्षा के उम्मीदवारों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि IIT GATE यानी की ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा भारत की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। गेट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। इस साल भी यह परीक्षा 5 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022 के बीच होने वाली है और इस साल इस परीक्षा में लगभग 8 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में परीक्षा में उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या और कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस परीक्षा के उम्मीदवारों ने फिलहाल इसे स्थगित करने की मांग की है। आपको बता दें इस मांग के लिए उम्मीदवारों ने एक ऑनलाइन याचिका भी चलाई है, जिसमें अब तक 23,000 से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। इन उम्मीदवारों की मांग है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल GATE 2022 परीक्षा स्थगित कर दी जाए… क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का परीक्षा में शामिल होना कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है।
बता दें कि गेट की ये परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है। उसी हिसाब से इसमें कॉम्पिटीशन भी काफी हाई लेवल का रहता है। इंजीनियरिंग सेक्टर में रुचि रखने वाले ज्यादातर छात्र गेट परीक्षा की तैयारी जरूर करते हैं। इस साल गेट परीक्षा 2022 का आयोजन आईआईटी खड़गपुर कर रहा है। इस परीक्षा को पास करने के कई फायदे होते हैं जैसे… अगर आप बीटेक के बाद भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो गेट परीक्षा पास करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।