राजधानी में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी
बात अगर शीतलहर कि करें तो शीतलहर का सितम भी दिल्ली में वैसा ही बना हुआ है। राजधानी में शीतलहर का असर फिलहाल थमने वाला नहीं है। साथ ही साथ गिरता तापमान भी ठंड के असर को और भी बढ़ा रहा है इसी वजह से दिल्ली में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हैरानी कि बात ये है कि ठंड ने पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इससे पहले 2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इसी कारण अब मौसम विभाग ने दिल्ली में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। दूसरी और देखें तो यातासात पर भी असर देखने को मिल रहा है। कोहरे से दिल्ली में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
बर्फबारी नहीं होने पर पर्यटक नाराज़
दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। वही भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे है। बतां दे हिमाचल में समय पर बारिश और बर्फबारी नहीं होने से हालात काफी बिगड़ गए हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति और मनाली में हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन शिमला और कुफरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फ नहीं गिरने से पर्यटकों के हाथ मायूसी लगी।