Delhi Subordinate Services Selection Commission : बिहार की बेटी रचना ने लहराया दिल्ली में परचम

0
864
Spread the love

Delhi Subordinate Services Selection Commission : TGT English के अंतिम चयन में हुईं शामिल

Delhi Subordinate Services Selection Commission : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के TGT English के अंतिम चयन में शामिल हो बिहार की बेटी रचना ने बाजी मार ली है। कल DSSSB ने अंतिम परिणाम जारी करते हुए सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार को सौंप दिया।

ज्ञात है कि देश के शिक्षण क्षेत्र में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा प्रतिष्ठित मानी जाती है। दिल्ली सरकार के अंतर्गत यह परीक्षा ग्रुप B ग्रेड पे 4600 के तहत आती है। दिल्ली के शिक्षा मॉडल में इन पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों का योगदान महत्त्वपूर्ण होता है।

रचना ऋतु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के May Flower Public स्कूल, बारहवीं J.D. Women’s College से, अंग्रेज़ी में स्नातक Patna Women’s College से तथा MA in English पटना विश्वविद्यालय से पूर्ण किया। शादी के पश्चात B.ed की पढ़ाई दिल्ली में तथा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की।
रचना अपने विद्यार्थी जीवन से ही होनहार रही जिसका सिलसिला मैट्रिक से परस्नातक तक डिस्क्टिन मार्क्स, इंटर में कालेज टॉपर, स्नातक में भारत सरकार की छात्रवृत्ति लेकर अपनी शिक्षा पूर्ण की।

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयन होने के बाद रचना ऋतु के दिल्ली स्थित परिवार, पटना निवासी माता पिता, बटराहा सहरसा निवासी दादा दादी, रामनगर बेला (मधेपुरा) में नाना नानी एवं ससुराल गांव गोसपुर (सुपौल) में खुशियों की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here