भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के नेता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने समाजसेवी अन्ना हजारे के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि जिन अन्ना हजारे के बल पर वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने वे ही उनकी नीतियों पर उन्हें फटकार लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश के राजनीति बदलने निकले थे और खुद भ्रष्टाचार की दलदल में इतने धंस गये कि उनके मंत्री जेल में डाले जा रहे हैं। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी हद तक जाना चाहते हैं। वह देश और समाज के उत्थान के लिए बनाये गये संसाधनों को लुटाने में लगे हैं। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जब राज्यसभा में देश और समाज के मुद्दे उठाने के लिए केजरीवाल को तेज तर्रार नेता को राज्यसभा सांसद बनाने का मौका मिला तो उन्होंने अपने स्वजातीय लोगोें को पैसे लेकर राज्यसभा में भेज दिया।
उन्होंने केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इन दोनों लोगों ने कभी कोई मुद्दा नहीं उठाया। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल ने उन तमाम नेतओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिनके बल पर वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे। सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना था कि जो व्यक्ति अपने आंदोलनकारी साथियों का न हुआ वह दिल्ली का क्या होगा ? जो व्यक्ति छल कपट की राजनीति करने में माहिर है वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। प्रधानमंत्री तो बहुत दूर की बात है अगले चुनाव में केजरीवाल को दिल्ली से भी उखाड़ फेंक दिया जाएगा।