देश की राजधानी के इंद्रलोक इलाके में सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे नमाजियों से पुलिसकर्मी ने की बदतमीजी
कांग्रेस सांसद इमरानगढ़ी ने वीडियो शेयर कर की पुलिसकर्मी की सेवा समाप्त करने की मांग
कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने गृह मंत्री पर साधा निशाना
नई दिल्ली। क्या कोई धर्म यह बर्दाश्त कर सकता है कि उस धर्म से जुड़ा व्यक्ति पूजा कर रहा हो या फिर नमाज पढ़ रहा है और कोई पुलिसकर्मी उसे लात मार दे? हर समझदार व्यक्ति यही कहेगा कि परिस्थिति कुछ भी हो पर पूजा और इबादत करते समय यदि लात मारी जाती तो वह न घिनौना कृत्य है। किसी पुलिसकर्मी को यह अधिकार दिया किसने कि वह एक धर्म विशेष के व्यक्ति को उस समय लात मार दे जब वह नमाज पढ़ रहा था। आखिरकार यह माहौल बना कैसे ?
दरअसल दिल्ली के इंद्रलोक में मेट्रो लाइन के नीचे सड़क पर कुछ मुसलमान नमाज पढ़ रहे थे कि कुछ पुलिसकर्मी उन्हें उठाने आ गये। एक पुलिसकर्मी ने नमाज पढ़ रहे एक नमाजी को पीछे से लात मार दी, जिस पर जमकर बवाल मच गया। पुलिसकर्मी के लात मारते हुए किसी ने वीडियो बना ली और यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिसकर्मी के इस कृत्य की हर कोई आलोचना कर रहा है।
इस मामले को इंगित करना इसलिए जरूरी हो गया है कि पुलिस को इतना बढ़ावा दिया जा रहा है कि आम आदमी को पुलिस कहीं पर भी अपमानित कर दे रही है। क्या गारंटी है कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले पुलिसकर्मी पूजा पाठ करते हिन्दुओं को लात नहीं मारेंगे ? ठीक है कि सड़क पर नमाज पढ़ना गलत है। नमाज पढ़ रहे लोगों को उठाने के और भी तरीके थे। या फिर इन पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है। किसी धर्म की आस्था से आप कैसे खिलवाड़ कर सकते हैं ?
दरअसल देश की राजधानी के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नमाज़ अदा कर रहे व्यक्ति को हटाने के लिए उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करता है। यह पुलिसकर्मी उसे लात मारता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं।
कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा, ”नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता। ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।
पुलिस ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीणा ने कहा, ”दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी उठाया है। सुप्रिया ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ”अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है. शांति सेवा न्याय. पूरी शिद्दत से काम पर हैं.”
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज़ पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी नमाज़ियों के साथ बदसलूकी से पेश आई, वहीं पुलिसकर्मी की हरकत के बाद वहां भीड़ जुट गई है और सब पुलिसकर्मी को घेर कर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।
नमाजी को लात मारने पर भड़के मुसलमान, जाम की सड़क
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर पीछे से लात मारने के मामले में स्थानीय मुस्लिमों ने सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी की सेवा समाप्त करने की मांग की है। नमाज अदा करते समय लात मारने के विरोध में मुस्लिम समाज में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस पुलिसकर्मी की सेवा समाप्त करने की मांग की है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनके मामले में जवाब मांगा है। ऐसे में प्रश्न उठता है आखिरकार यह माहौल कैसे बन रहा है कि नमाज अदा करते हुए पुलिसकर्मी इस तरह की हरकतें करें।