Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी घोटाले मामले पर BJP ने फिर आप को घेरे में लिया

0
257
Spread the love

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी घोटाले मामले पर BJP ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर फिर निशाना साधा है, दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर कार्यवाही की बात कही और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए, साथ कुछ सबूत भी मीडिया के सामने पेश किए .

दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ई.डी. के द्वारा न्यायालय मे प्रस्तुत तथ्यों से दो बातें साफ हो रही है की आम आदमी पार्टी एवं उसकी सरकार और तेलंगाना के कुछ राजनेताओं एवं दक्षिण के कुछ बड़े शराब व्यापारियों के बीच एक कारटल बना।

इन तथ्यों के न्यायालय मे रखे जाने के बाद मैं दिल्ली की जनता की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 3 सवाल पूछना चाहता हूँ :

  1. यह कैसे मुमकिन है की बिना मुख्यमंत्री के राजनीतिक संरक्षण के विजय नायर एक्साइज विभाग के फैसले अदल बदल करवाता रहा?
  2. यह कैसे मुमकिन है की 100 करोड़ से अधिक का लेन-देन विजय नायर बिना राजनीतिक संरक्षण के कर जाये?
  3. मुख्यमंत्री कहते रहे हैं की विजय नायर तो आम आदमी पार्टी के चुनाव प्लानिंग विभाग का काम देखते हैं पर अब जब यह साफ हो गया है की विजय नायर खुद को एक्साइज विभाग अधिकारी बता कर सौदे करते थे-तो दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री की सीधी प्रतिक्रिया जानना चाहती है?

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि मै आशा करता हूँ की मुख्यमंत्री अब सामने आ कर इस मामले में विजय नायर के खुद अपने से और आम आदमी पार्टी से रिश्तों को स्पष्ट करेंगे। हम उम्मीद करते हैं मुख्यमंत्री अपनी बात रिकार्डिड मैसेज से नहीं जीवित प्रेस कांफ्रेंस में रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here