मिलेट्स की खेती से किसानों में आ सकती आर्थिक समृद्धि : डा अनिल कुमार सिंह

0
108
Spread the love

मिलेट्स के बीज उत्पादन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 

 

पूसा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बीज निदेशालय में सुपर फूड श्री अन्न फसल, मिलेट्स के बीज उत्पादन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का शुरुआत डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ अनिल कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डॉ मयंक राय, तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के अधिष्ठाता डॉ. पी. पी. सिंह, निदेशक, बीज डॉ. डी.के. राय, परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. श्वेता मिश्रा, सह-अन्वेषक, डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा बीज निदेशालय के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। बतौर मुख्य अतिथि निदेशक अनुसंधान डा अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मिलेट्स की खेती से किसानों में आर्थिक समृद्धि आ सकती है। बीज प्रक्षेत्र के निदेशक डा डीके राय ने कहा कि सुपर फूड श्री अन्न से कुपोषण मिटाने में मददगार साबित होगा। विदित हो कि यह प्रशिक्षण आगामी तीन दिनों तक चलेगी। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र तथा बीज उत्पादन प्रक्षेत्र के बीज उत्पादन कार्य में लगे हुए प्रक्षेत्र प्रबंधक तथा तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं जिन्हें श्री अन्न फसलों के बीज उत्पादन कार्य की गहन जानकारी प्रदान की जाएगी उद्घाटन सत्र के उपरांत सभी वक्ताओं द्वारा श्री अन्न फसलों के उत्पादन एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाली गई. मंच का संचालन डॉ. राजीव श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र प्रसाद डॉ. के. प्रसाद, राजेश कुमार, दीपांशु कुमार, नित्यानंद निराला, आशुतोष रंजन, यमन कुमार, इत्यादि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here