समस्तीपुर पूसा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में शिक्षक अभिभावक बैठक के साथ वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम संतोष कुमार और नेतृत्व सूर्य प्रकाश ने किया। शिक्षक सूर्य प्रकाश ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों में तालमेल बेहद जरूरी है। बैठक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में निकिता कुमारी, आंचल कुमारी, विनोद कुमार, मो. आशिक आदि थे। मौके पर शिक्षक अविनाश प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार, संगीता कुमारी, कांति कुमारी, रीना भारती, गोविंद कुमार, श्वेता तिवारी, तनुजा कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे।
Leave a Reply