CM Dhami Announcement: CM धामी ने यूपी से मांगी 1 एकड़ जमीन

0
319
Spread the love

धामी सरकार ने अयोध्या में स्टेट गेस्ट हाउस बनाने का किया फैसला 

उत्तराखण्ड: पहले क़ॉमन सिविल कोड और धर्मांतरण (Conversion Law Uttarakhand) पर सख्त कानून के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा फैसला किया है। धामी सरकार रामलला की जन्मभूमि अय़ोध्या में एक स्टेट गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी में है। इसके लिए उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने यूपी की योगी सरकार से अयोध्या में एक एकड़ जमीन की मांग की है।

विगत मार्च में विस चुनाव का नतीजा आने से पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात की थी। नतीजों के बाद बहुमत की सरकार बनते ही धामी ने इस कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी प्रदेश-भर का भ्रण करने इस बारे में लोगों के सुझाव ले रही है।

 Also Read- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को बताया दोषी, देने होंगे 97 करोड़ रूपए

धर्मांतरण कानून भी हो चुका पारित

दूसरी ओर धर्मांतरण (Conversion Law Uttarakhand) पर सख्त कानून बनाने की प्रतिबद्धता सीएम धामी पहले ही जता चुके थे। मंत्रिमंडल में धर्मांतरण पर कानून बनाने के प्रस्ताव को पास किया गया था और फिर विधानसभा के पटल पर धर्मांतरण कानून को प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। ये विधेयक राज्यपाल के विचाराधीन है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी द्वारा लाए गए इस कानून को लेकर अब देश भर में साधु-समाज आनंदित है। विधेयक पारित होने के बाद ट्वीटर पर धर्मरक्षक धामी कई दिनों तक ट्रेंड करता रहा।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए धामी सरकार ने अब अयोध्या में स्टेट गेस्ट हाउस बनाने का फैसला किया है। सीएम का कहना है कि उत्तराखंड से हजारों लोग रामलला के दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कतों से बचाने के लिए यह फैसला किया गया है।

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

इस मामले में सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि यूपी आवास विकास को एक पत्र भेजकर अय़ोध्या में एक एकड़ जमीन मांगी गई है। जमीन मिलते ही स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। धामी सरकार  केदारधाम में भी एक स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण करा रही है। अन्य खबरों के लिए THE NEWS15 के साथ जुड़ना न भूला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here