Deepti Sharma के रनआउट करने को लेकर छिड़ा विवाद जानिए पूरा मामला?

HARSH PATHAK/Delhi

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे हाल ही में ICC (International Cricket Council) ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया हैं। उन्ही नियमों के तहत कल भारतीय महिला Cricket टीम की स्पिनर Deepti Sharma ने इंग्लैंड की Charlotte Dean को RunOut कर दिया अब इसे लेकर दुनिया भर में विवाद उमड़ गया हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा मामला?

Charlotte Dean Run Out

कल IND-W ने ENG-W को 16 रन से शिकस्त देकर ODI सीरीज 3-0 से जीत ली। इस सीरीज के आखिरी मैच यानी कल England चेस में बनी हुई थी। इंग्लिश टीम अपनी 9 विकेट गवा चुकी थी। महज 1 विकेट के ऊपर मैच जीतने की कोशिश में लगी हुई थी। Freya Davies स्ट्राइक पर मौजूद थी और Charlotte Dean नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी थी। जीत के लिए England को सिर्फ 16 रन की ज़रूरत थी।

 

लेकिन 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर Charlotte Dean दीप्ति के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज़ से बाहर निकल गई और Deepti Sharma ने उन्हें रन आउट कर दिया। इसी रन आउट की वजह से सभी इंग्लिश फैंस बढ़क गए और यह रनआउट एक Controversy बन गया। यहां तक कि इंग्लिश कॉमेंटेटर को भी यह पसंद नहीं आया और कई इंग्लिश फैंस इस रन आउट को मांकड़ का नाम देकर भारतीय महिला Cricket टीम की Sportsmanship पर सवाल उठाने लगे।

Debate on Twitter

जिसके चलते Twitter पर Debate छिड़ गया। कुछ लोग Deepti के सपोर्ट में थे और कुछ लोग Deepti के इस रन आउट को लेकर खिलाफ खड़े थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virendra Sehwag ने Deepti Sharma को सपोर्ट किया। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Sam Billings ने इसे गलत बताया और निराशा प्रस्तुत की।

इस रन आउट के बाद Twitter पर Ravichandran Ashwin भी ट्रेंड होने लगे क्योंकि उन्होंने IPL में Jos Buttler को इसी तरह से आउट किया था। जिसके बाद Ashwin ने ट्वीट कर लिखा आप लोग Ashwin को ट्रेंड क्यों कर रहे हैं आज रात की बॉलिंग हीरो कोई और हैं साथ ही Deepti Sharma को टैग भी किया।

 

Rules Changed

आपको बता दें कि यह बदले हुए Rules 1 अक्टूबर 2022 से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में लागू हो जाएंगे और दीप्ति ने Rules के तहत ही ऐसा किया तो फिर Deepti Sharma को लेकर विवाद क्यों छिड़ा हुआ हैं?

आपकी इसपर क्या राय हैं कि ने कमेंट करके जरूर बताएं?

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *