तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में हमारे लिए जानलेवा : स्टेशन अधीक्षक

0
37
Spread the love

राजयोग के नियमित अभ्यास से हमारी इच्छा शक्ति होती दृढ़

सुभाष चंद्र कुमार

समस्तीपुर पूसा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय के शाहपुर पटोरी सेवाकेंद्र द्वारा रेलवे स्टेशन पर तंबाकू निषेध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र एवं वाणिज्य लिपिक चंद्र लाला ने संयुक्त रूप से किया।

स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र ने कहा कि तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में हमारे लिए जानलेवा है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किये गये इस आयोजन के लिए उनका आभार प्रकट किया।

बीके रंजना बहन ने अपने संबोधन में कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास से हमारी इच्छा शक्ति दृढ़ होती है जिसके बलबूते हम किसी भी प्रकार के दुर्व्यसन से आसानी से मुक्त हो सकते हैं। संस्थान के लाखों भाई-बहन इसका जीता जागता उदाहरण हैं।

सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनी का लाभ लेकर नशे से मुक्त होने का संकल्प किया एवं राजयोग शिविर के लिए नामांकन भी करवाया।

प्रदर्शनी में मार्गदर्शक के रुप में मुख्य रूप से आशा बहन, विनोद ठाकुर भाई, जयजयराम भाई, इंद्रजीत भाई, पवन भाई आदि ने भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here