Congress Politics : आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

0
170
Spread the love

Congress Politics : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को फिर तलब किया गया है। खबर है कि इस मौके पर पार्टी की गतिविधियों में वरिष्ठ नेताओं में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा की खास वापसी देखने को मिल सकती है। कहा जा  रहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रमुख के बचाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला करने के लिए जी-23 के दोनों नेताओं को मैदान में उतार सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शर्मा और आजाद वर्ष 2020 में 23 नेताओं का खत सामने आने के बाद से ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में नहीं कर रहे थे। अब खबर यह है कि पार्टी इन दोनों नेताओं को सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं। वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ नजर आ सकते हैं।

खास बात यह है कि पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर हंगामा किया था। खबर है कि उस दौरान दोनों नेता गायब रहे थे। वहीं पहली बार सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने बुलाया तो दोनों ही वरिष्ठ नेता एआईसीसी मुख्यालय पर नजर आए थे। 21 जुलाई को एआईसीसी में आजाद और शर्मा के अलावा जी-23 के दो और नेता मनीष तिवारी और शशि शरूर भी पहुंचे थे। खास बात यह है कि दोनों नेता भी जून में हुए विरोध प्रदर्शन में नजर नहीं आए थे। एक ओर जहां तिवारी कोविड-19  का सामना कर रहे थे, वहीं थरूर विदेश यात्रा पर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here