भवेश कुमार
पटना। एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस तो सुनियोजित तरीके से ‘विरासत टैक्स’ लाने का काम कर रही है। इसके तहत आपकी संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा सरकार आपके निधन के बाद ले लेगी।
चिराग ने कहा कि ‘अगर कहीं गलती से कांग्रेस सत्ता में आ गए तो फिर वो गरीब किसान का क्या होगा? जिसने बड़ी मेहनत से जमीन का छोटा से टुकड़ा अपने लिए कमाया है। उसके निधन के बाद उसके छोटे से टुकड़े के भी दो टुकड़े हो जाएंगे। 55 फीसदी जमीन का टुकड़ा सरकार ले लेगी। कांग्रेस के लोग उसको हथिया लेंगे। ये सोच कांग्रेस और आरजेडी के लोग लेकर चलते हैं।
इनके पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम के सलाहकार सैम पित्रोदा विरासत टैक्स लगाने की बात कह रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस की लूटने वाली सोच है। जो जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी पीछा नहीं छोड़ेगी। ये लूट कांग्रेस ने अपने रहते हुए भी की है और चाहती है कि पॉलिसी लाकर देश की बड़ी आबादी को लूटने की तैयारी की जाए।
राहुल गांधी के बयान पर एलजेपी आर के नेता ने कहा कि जमीन हड़पने का आरोप आप किस पर लगा रहे हैं? कहीं न कहीं आपकी सोच रही है न समाज के एक वर्ग विशेष के ऊपर आरोप लगाए जाए। ये उसी दल के नेता ने संसद में कविता पढ़कर अपना विश्लेषण देने का काम किया जहां पर एक वर्ग विशेष की भावना आहात हो। जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि जमीन लूट ली जाएगी वो लोग तो इस पर सुनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं।