सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया। भाजपा किसान मोर्चा ने नौ संकल्पों के साथ ग्राम परिक्रमा यात्रा शुरू की। पांच मार्च तक यात्रा 50 हजार गांवों में जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो कहा, वही करके भी दिखाया। पहली बार अन्नदाता किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना है। एक महीने तक चलने वाली इस ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ में भाजपा ने सरकार के विकास कार्यों की जानकारी को देश के 2 लाख से अधिक गांवों में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आज किसान मोर्चा नोएडा महानगर ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया . इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए किसान मोर्चा की तरफ से नोएडा महानगर के सेक्टर ६३ में खास व्यवस्था की गई थी . लगभग 300 से अधिक किसान एकत्र होकर यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा जी रहे , सांसद महेश शर्मा जी ने सभी किसान भाइयों को सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया ,और उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ने भी किसान भाइयों अनुरोध किया की पिछली बार से भी ज्यादा वोट देकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना ने किया और उन्होंने खा की किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस बात रिकॉर्ड मतों भाजपा को जिताने का काम करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित हमारे नोएडा महानगर के महामंत्री गणेश जाटव , उमेश त्यागी , गिरिजा सिंह , महेश अवाना , धर्मेंद्र गुप्ता सुशील शर्मा , रवि यादव , अमित त्यागी , घनश्याम यादव, मुक्तानंद शर्मा, सिंह निर्मल , उमेश पहलवान , इंद्राज खटाना धर्मेंद्र गुप्ता , पप्पू प्रधान , दिनेश चौहान , विजय अवाना अनिल मास्टर विष्णु शर्मा रवींद्र यादव अभय त्यागी संदीप उपाध्याय प्रदीप त्यागी अशोक यादव संजीव पटेल प्रदीप शर्मा प्रमोद कुमार सुरेश चौहान लीलू अवाना रामेश्वर यादव राकेश उपाधयाय , , चिरजीव विश्रकर्मा आदि मौजूद थे।