नागरिक अधिकार संघर्ष समिति ने समाहरणालय गेट पर दिया धरना

0
10
Spread the love

बिट्टू कुमार

पश्चिम चंपारण/बेतिया। समाहरणालय गेट पर नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देते हुए एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौपा गया जिसमें कहा गया है कि सरकार बेतिया राज में वर्षों से बसे हुए घरों को लीज करें या रेंट फिक्सेशन करें, बेतिया राज में बसे बीपीएल परिवारों को मुफ्त आवास को आवंटित किया जाए एवं बेतिया प्रखंड के शेखावना गांव में गरीब परिवारों को मिले 1991 के परचाधारियों को कब्जा दखल दिलाया जाए। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री बिहार सरकार से भी मांग की गई है कि बेतिया राज के अधीन में बसे निवासियों का निवेदन है कि संविधान के अनुसार भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को मद्देनजर रखते हुए बेतिया राज के प्रजा की मांग को मंजूर कर स्थायित्व प्रदान की जाए। मंच संचालन नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के संयोजन रविंद्र सिंह बौद्ध ने किया। मौके पर ओमप्रकाश क्रांति ,धर्मेंद्र राम ,सुनील राव ,अरुण शर्मा, अब्दुल कलाम जौहरी ,जोखु मिया ,अरुण कुमार सिंह, दीनानाथ प्रसाद, अशोक यादव, अध्याय यादव ,जितेंद्र राम ,सिकंदर राम, शिकारी यादव, डॉ. दाऊद हक अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here