द न्यूज 15
लखनऊ। प्रदेश में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ने-लिखने के बेहतर अवसर मिलेंगे। राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश में पहली बार सभी मंडलों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।
राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को यूपी अटल रेजीडेंशियल स्कूल स्कीम के तहत कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह 11 से 18 वर्ष के बच्चों को कक्षा 12 तक की मुफ्त शिक्षा भी दिलाई जाएगी। अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, चित्रकूटधाम, देवीपाटन, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मीरजापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर और वाराणसी में विद्यालय के लिए भूमि का चिह्नांकन भी पूरा कर लिया गया है।