राजगीर। नगर परिषद के महादेवपुर मध्य विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी सुधाकर सिकंदर कुमार हरिओम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई टिप्स दिए गए उन्होंने कहा कि प्रेम और भाईचारा के माध्यम से समाज में शांति और सामाजिक समरसता कायम की जा सकती है उन्होंने महात्मा बुद्ध और महात्मा गांधी के आदर्श को जीवन में उतरने के लिए स्कूली बच्चों को प्रेरित किया।
हरिओम ने बच्चों के बीच ब्लड प्रेशर एवं ब्लड डोनेट से समाज में मिलने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में आपातकालीन स्थिति में जब ब्लड की आवश्यकता पड़ता है तब उस समय ब्लड डोनेट किए गए ब्लड का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज को देखते हुए हर व्यक्ति का कर्तव्य एवं दायित्व बनता है कि ब्लड डोनेट कर समाज में अपना अहम भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज समाज के उत्थान के लिए विभिन्न तरह के चीजों का डोनेट किया जाता है। उससे ज्यादा समाज उत्थान के लिए ब्लड डोनेट करने की आवश्यकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, कुमारी सरिता सिन्हा ,कुणाल प्रियदर्शी, नियात कुमार, श्वेता, सुलेखा, आलिया परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।