औरंगाबाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी सौगात

0
6
Spread the love

-554 करोड़ की 195 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

पटना । दीपक कुमार तिवारी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज औरंगाबाद जिले को 554 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। उन्होंने 195 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें 79 योजनाओं का उद्घाटन (127.43 करोड़ रुपये) और 116 योजनाओं का शिलान्यास (426.78 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

बेढनी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन:

मुख्यमंत्री ने देव प्रखंड के बेढनी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, मुखिया कक्ष, राजस्व कर्मचारी कार्यालय और पंचायत सचिव कक्ष का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने महादलित टोला का भ्रमण कर सात निश्चय योजना के तहत बनी पक्की गलियां, हर घर नल का जल योजना, आवास योजना और सोलर स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं को देखा और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

देव के सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना, पर्यटन विकास की योजनाओं का निरीक्षण:

मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, देव में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही सिंचाई कॉलोनी देव में प्रस्तावित रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज की चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज तक बेहतर सड़क संपर्कता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने देव स्थित सूर्य कुंड और रुद्र कुंड परिसर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूर्य कुंड में हमेशा पानी रहे और इसे और गहरा किया जाए ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

औरंगाबाद सदर अस्पताल में 9 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन:

मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में 9 मंजिला मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने में दिक्कत न हो।

अदरी नदी पर रिवर फ्रंट निर्माण की घोषणा:

मुख्यमंत्री ने अदरी नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट परियोजना का निरीक्षण किया। यह नदी पुनपुन नदी की सहायक नदी है और छठ महापर्व के दौरान इसका धार्मिक महत्व बढ़ जाता है। इस योजना में 1500 मीटर लंबाई में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, 7 ओपन जिम, पार्क, आरसीसी चेयर, वृक्षारोपण, और 2500 मीटर लंबा मुख्य नाला बनाने की योजना है ताकि शहर का गंदा पानी नदी में न मिले और स्वच्छता बनी रहे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का उद्घाटन:

मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, कुशी (औरंगाबाद) का उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा, “आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, यही हमारी प्राथमिकता है।”

जीविका दीदियों को सम्मान, योजनाओं का लाभ वितरण:

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों और विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, और मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 2.94 करोड़ रुपये की राशि का सांकेतिक चेक सौंपा।

इन बड़े नेताओं की मौजूदगी रही:

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक आनंद शंकर सिंह, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजन सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here