सुरक्षा कारणों से लगाये गए कैमरे, बन्दरा पीएचसी में लगाया गया 21 सीसीटीवी कैमरा
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा कारणों को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न कार्यालय,परिषर, स्टोर रूम,मेन गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा लगाए गए हैं। इन गतिविधियों की कैमरों का कंट्रोल मॉनिटर पीएचसी प्रभारी के कक्ष में लगाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नौशाद अहमद ने बताया कि सुरक्षा कारणों को लेकर विभिन्न जगहों पर 21 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।