दिल्ली जयपुर हाईवे पर कार-ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

0
203
Spread the love

द न्यूज 15

गुरुग्राम। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादस में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर दम तोड़ दिया था।। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मानेसर स्थित एक ही लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी थे।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद करने में कामयाब रही। इस मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मृतक एक ही लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी थे जिसमें से दो शाखा प्रबंधक थे।  शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त कार राजस्थान में पंजीकृत है और उस पर राजस्थान की नंबर प्लेट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here